प्रयागराज। एक कोचिंग के शिक्षक पर नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी करने का आरोप लगा है। छात्र की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने ठगी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। सिराथू जिला कौशांबी निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एलनगंज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान कोचिंग टीचरसे उसका परिचय हुआ। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।