गरीब परिवार से हूं सर, पास कर देना गणित कमजोर है मेरा...


बहुत गरीब परिवार से हूं सर...पास कर देना मेरा गणित कमजोर है। यह शब्द श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के लिए आई हाईस्कूल की गणित की उत्तर पुस्तिका में अंकित थे। पास होने के लिए परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में तरह-तरह की बातें लिखी हैं। 





तीन मूल्यांकन केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। सरस्वती इंटर कॉलेज में 115723 उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में 82160 उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। पीबीएएस इंटर कॉलेज में 95195 उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। सोमवार को सरस्वती इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की 12538 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। 






श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 13833 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। पीबीएएस इंटर कॉलेज में 8998 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। सोमवार को कुल 35369 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। सोमवार को 634 परीक्षक अनुपस्थित रहे। अभी हाईस्कूल की 132579 व इंटरमीडिएट की 92120 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। 

तीन मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में किया जा रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से मूल्यांकन चल रहा है। 18 मार्च को कुल 35369 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। - संतप्रकाश, डीआईओएस हाथरस