ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू हो रही है। विषय अनुसार प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं। सोमवार को प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रश्नपत्र वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
जिले में 1354 परिषदीय व कंपोजिट और छह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं, इसमें 1.68 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 20 मार्च से कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग तेजी से तैयारियाें में जुटा है। शिक्षकों ने विषयवार प्रश्नपत्र तैयार किए और इनकी प्रिंटिंग कराई। प्रश्नपत्रों को विद्यालय में पहुंचाने की प्रक्रिया सोमवार से ब्लॉक संसाधन केंद्रों से शुरू की गई। जल्द ही सभी विद्यालयों में प्रश्नपत्र पहुंच जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने वार्षिक परीक्षा कराने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।