प्रयागराज,
लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे जिले के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इनकी सूची निर्वाचन आयोग से जिला कार्यालय को भेजी गई है। सभी के दस्तावेज मांगे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर इनके परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की मौत होने पर 15 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था। चुनाव के बाद जिला स्तर से ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों की मौत होने की सूची आयोग को भेजी गई थी। आयोग से मौत की तारीख और कारण निर्वाचन कार्यालय को भेजकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जिन कर्मचारियों की मौत हुई है, उसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक सज्जन लाल यादव की मौत 25 मई को निर्वाचन के बाद ईवीएम जमा कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण हुई थी। टीजी-टू मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात सुशील कुमार शर्मा की मौत 25 मई को ईवीएम जमा कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण हो गई थी, जबकि होमगार्ड मिथलेश कुमार की मौत 26 मई को चुनाव के बाद तबीयत बिगड़ने के बाद हो गई थी। सहायक निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र ने बताया कि जिले में तीन कर्मचारियों की मौत निर्वाचन के दौरान हुई थी। इनकी रिपोर्ट विभागाध्यक्षों से मांगी गई है। सभी दस्तावेज आने के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।