उपर्युक्त विषयक दिनांक 09.07.2024 एवं 12.07.2024 को CA के प्रतिनिधी वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेगें। अतः शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के र्फाम 16 में किसी भी प्रकार के विसंगति यदि उन्हें परिलिक्षित होती है को साक्ष्य सहित विसंगति दुर करने हेतु शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी, उपरोक्त तिथियों पर विद्यालय अवधि के पश्चात वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर त्रुटी निवारण करा सकते हैं।
उक्त के सम्बन्ध में अपने ब्लाक से सम्बधित समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करें।