गैरहाजिर व देर से आने वाले शिक्षकों को नोटिस


बदायूं, । बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को कादरचौक व जगत ब्लॉक के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत सिंह के साथ कादरचौक ब्लॉक के स्कूल सरफुद्दीनगला पहुंचे। जहां प्रधानाध्यापक के स्कूल देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। शिक्षा मित्र जमुना प्रसाद के विद्यालय से लंबे समय से नदारद रहने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। समयावधि में नोटिस न मिलने पर संविदा समाप्ति की कार्रवाई को कहा। कादरचौक ब्लॉक के निजामपुर विद्यालय में शिक्षामित्र वीनारानी के



देर से स्कूल आने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी। जगत ब्लॉक के स्कूल सिमरिया पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सहायक अध्यापक निधि मिश्रा संविलियन विद्यालय जगत से संबद्ध है। वह अपने मूल विद्यालय में न जाकर अन्य पंजिका पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए निधि मिश्रा को मूल विद्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालयों को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व व छुट्टी के बाद आधा घंटे बाद तक खोलने के निर्देश दिए।