लिपिकीय त्रुटि के कारण न रोकें कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया



प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 1898 प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों और प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण 29 जून को किया गया था। एक साथ बड़ी संख्या में स्थानांतरण होने पर कुछ लिपिकीय त्रुटियां हुई हैं। स्थानांतरण आदेश में किसी का सरनेम बदल गया या विद्यालय के नाम में मामूली अंतर हो गया। इसको देख शिक्षकों को डीआईओएस कार्यमुक्त नहीं कर रहे हैं।


अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लिपिकीय त्रुटि के चलते कार्यमुक्त करने से न रोका जाए। उन त्रुटियों के संशोधन के लिए कार्य चल रहा है, जल्द उसे ठीक कर दिया जाएगा। कहा कि सभी का आदेश वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अगर किसी के स्थानांतरण आदेश में किसी तरह की शंका हो तो वह निदेशालय से उसका सत्यापन जरूर करें।