*आठ जुलाई सोमवार से शिक्षको को प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन देनी होगी हाजिरी-बीएसए*
===================
*छात्रों की उपस्थिति व एमडीएम सूचना भी ऑनलाइन*
प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दिए जाने के निर्देश दिए है। बीएसए ने कहा है कि सोमवार 08 जुलाई से महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
बीएसए ने अपने निर्देश में यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूली छात्रों की भी ऑनलाइन उपस्थिति ली जाय व एमडीएम की सूचना भी प्रेरणा पोर्टल पर ही अपलोड की जाय। बीएसए ने कहा है कि आदेश का पालन न करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।