बदायूं। पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद ग्राम पंचायत आरिफपुर नवादा के संविलियन विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में जलभराव अंदर से लेकर बाहर तक हो गया। जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं जलभराव में गिरते हुए विद्यालय पहुंच रहे हैं इसकी वजह से बड़ी संख्या में बच्चों ने विद्यालय पहुंचना बंद कर दिया। विद्यालय के बच्चे शिक्षक परेशान हो गए तो आक्रोशित होकर नवादा चौराहा आ गए और बरेली-बदायूं व एमएफ हाईवे जाम कर दिया।