शिक्षक की सड़क हादसे में हुई मौत

 

पुवायां। ससुराल से घर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना घर पहुंचने पर परिवार और मोहल्ले में छाया मातम।

पुवायां कस्बे के मुहल्ला परशुराम नगर निवासी अशोक मिश्रा नगर के मारवाह मॉडर्न स्कूल में शिक्षक थे। वह गुरुवार को पत्नी को लेकर गोला गोकर्णनाथ स्थित ससुराल गये थे। शुक्रवार घर वापस आते समय मोहम्मदी गोला हाईवे पर गोला गोकर्णनाथ जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे अशोक मिश्रा घायल हो गए। उन्हें मोहम्मदी सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हिरासत में लें लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। शिक्षक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया। वहीं स्कूल में भी शोक सभा का आयोजन कर दुख व्यक्त किया गया