18 May 2025

डिजिटल ठगी का शिकार शिक्षिका: 10 महीने बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

 बरेली। बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिका प्रियंका यादव, जो महानगर कॉलोनी की निवासी हैं, ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को साइबर ठगों ने पुलिस की वर्दी में उन्हें फोन किया। ठगों ने धमकी दी कि उनका बेटा दिल्ली क्राइम ब्रांच थाने में गिरफ्तार है और उस पर दुष्कर्म का आरोप है।



 उन्होंने तुरंत पैसे जमा करने को कहा, अन्यथा बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। शिक्षिका ने बताया कि वह डर गईं और ठगों द्वारा बताए गए नंबर पर 30,000 रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने 1930 नंबर पर कॉल की और अपनी बैंक शाखा में शिकायत दर्ज कराई। इससे ठगी की राशि होल्ड तो हो गई, लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं मिले। कोर्ट में आवेदन देने पर वहां एफआईआर की मांग की गई। प्रियंका ने बताया कि वह और उनके पति कई बार इज्जतनगर थाने गए, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।