18 May 2025

मासूम की मौत के मामले में एबीएसए ने लिए शिक्षिकाओं के बयान

 


नैनी। निजी स्कूल में महेवा पश्चिम पट्टी में रहने वाले एक साढ़े तीन साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को एबीएसए चाका नरेंद्र देव मिश्र ने विद्यालय पहुंचकर दो शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। बता दें मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों में

चोट के निशान मिले थे।



मासूम के परिवार वालों ने बताया था कि कक्षा में मौजूद शिक्षिका ने पानी मांगने पर उसे मारा था। 10 मिनट तक पानी न मिलने पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।


मृतक के पिता ने बताया कि

स्कूल से उसके बेटे की तबीयत खराब होने का फोन आया था, जब वह स्कूल पहुंचे तो बेटे की हालत काफी खराब थी। परिजनों का आरोप है कि पिटाई से उनके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


शुक्रवार को नैनी पुलिस ने

परिवार के लोगों के साथ शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए थे। खंड शिक्षा अधिकारी चाका नरेंद्र देव मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दोनों शिक्षिकाओं से इस प्रकरण के बारे में पूछताछ की है। उन्होंने पिटाई की बात से इन्कार किया है। एबीएसए का कहना है कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, उसकी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने बीएसए को भेजी दी है।