18 May 2025

परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से 15 जून तक समर कैंप

प्रतापगढ़: परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों ( (कक्षा 6-8) में 21 मई से 15 जून 2025 तक तीन सप्ताह का समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन समर कैंप की अवधि अधिकतम तीन घंटे (सुबह सात से 10 बजे) तक होगी। 




बीएसए भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आवश्यकताओं व परिस्थितियों के अनुसार समर कैंप की समयावधि का निर्धारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मावकाश में बच्चों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जाए। इसमें समुदाय के स्वप्रेरित स्नातक छात्र-छात्राओं, एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों का भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।