उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री मुनीश मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी से राजभवन में भेंट कर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर किए जाने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित बाह्य जनपदों के शिक्षकों ने मंत्री जी को अवगत कराया कि वे विगत 15 वर्षों से अपने गृह जनपद में स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वृद्ध माता-पिता की देखभाल न कर पाने के कारण वे मानसिक तनाव में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वेटेज प्रणाली के अंतर्गत मात्र एक या दो वर्षों की सेवा करने वाले सैकड़ों शिक्षकों का स्थानांतरण पहले ही हो चुका है, जिससे वरिष्ठ शिक्षकों के हितों की अनदेखी हो रही है।
माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुनते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया को वरिष्ठता के आधार पर सुनिश्चित कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय पदाधिकारीगण, दर्जनों शिक्षकगण एवं जनपद लखीमपुर से आए हुए शिक्षक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।