18 May 2025

पेंशन बढ़ाने की घोषणा जल्द नहीं हुई तो पेंशनर करेंगे आंदोलन

 

लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखनऊ मंडल की शनिवार को कोषागार परिसर में सभा हुई। इसमें पेंशनरों ने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम पेंशन वृद्धि की घोषणा जल्द नहीं की तो देश भर में आंदोलन करेंगे। मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह बिसेन की अध्यक्षता में हुई सभा में सभी ने पेंशन बढ़ाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।



वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के साथ समिति के राष्ट्रीय नेताओं की जब भी मुलाकात


होती है, वे पेंशन बढ़ाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नहीं हुई है।


राजकीय पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार जल्द ही न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये मासिक, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को पूरा नहीं करती तो पेंशनर निर्णायक आंदोलन करेंगे। सभा में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, आरएन द्विवेदी, दिलीप पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष चौबे आदि शामिल हुए। ब्यूरो