प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में 21 मई से 10 जून तक लगने वाले समर कैंप को लेकर उच्च्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को शनिवार को पत्र लिखकर इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मई-जून की भीषण गर्मी में समर कैंप चलाना छात्रों और अनुदेशकों के सेहत के साथ खिलवाड़ है।
ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी है और ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल बुलाना सही नहीं है। शिक्षा केवल
खेल-कूद नहीं, बल्कि मानसिक विकास का भी क्षेत्र है। इस मौसम में कोई गुणवत्तापूर्ण विकास नहीं हो सकता। संघ के पदाधिकारियों ने आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि यह आदेश न सिर्फ शिक्षा अधिनियम के नियमों के खिलाफ है, बल्कि अनुदेशकों पर मानसिक दबाव भी बढ़ाता है। वहीं, संघ ने यह भी मांग की कि यदि कैंप अनिवार्य है, तो अनुदेशकों को गर्मी की छुट्टियों में काम करने के बदले पूरे 20 दिन का अवकाश मिलना चाहिए, जो शीतकालीन के अवकाश में जोड़कर शीतकालीन छुट्टियों का मानदेय देय है.