मुजफ्फरनगर/तितावी। जागाहेड़ी
के उच्च प्राथिमक विद्यालय की दूसरे वर्ग की अध्यापिका पर कक्षा छह के छात्र के माथे पर लगे तिलक हटाने और सिर की चोटी को जबरन काटने का आरोप लगा है। छात्र की बहनों ने शिक्षिका पर अभद्रता का आरोप लगाया। एबीएसए ने जांच शुरू की है।
बघरा क्षेत्र के जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र देवांश की बड़ी बहन आरती व ज्योति शनिवार को तितावी थाने पहुंची। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूसरे वर्ग की शिक्षिका के खिलाफ
तहरीर दी, जिसमें बताया कि शिक्षका ने देवांश के माथे का तिलक हटाया और सिर की चोटी काटी है।
इस दौरान देवांश को स्कूल के बच्चों के सामने मारपीट करने के भी आरोप लगाए। पुलिस ने बीएसए को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद विभागीय जांच शुरू हुई एबीएसए का कहना है कि सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रथम दृष्य मामले में संशय है।
बच्चों ने चोटी काटने व तिलक हटाने की बात की जानकारी नहीं दी। बच्चों का आपस में विवाद सामने आया है। आरोपी शिक्षिका का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। छात्र का प्रवेश विद्यालय में 19 अप्रैल को ही हुआ है। वह किसी विद्यालय में एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिका। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।