गोंडा: शिक्षिका को परेशान करने के आरोपी अध्यापक अखंड प्रताप सिंह को बीएसए BSA अतुल कुमार तिवारी ने निलंबित कर दिया है। उसे छपिया के विद्यालय vidalaya से संबद्ध करके मुजेहना के बीईओ BEO उपेंद्र त्रिपाठी को जांच सौंपी है।करनैलगंज एक कंपोजिट विद्यालय vidalaya में तैनात शिक्षिका ने सहकर्मी शिक्षक अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोप है कि अखंड न सिर्फ महिला सहकर्मी को असमय फोन कर परेशान करता था बल्कि अश्लील व अशोभनीय मेसेज भी करता था। बीएसए BSA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। जांच रिपोर्ट Report में आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई है। शिक्षिका ने जिलाधिकारी DM नेहा शर्मा से भी शिकायत दर्ज कराई थी। नगर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी