15 July 2025

कांवड लेकर मत जाना कविता पाठ करने वाले शिक्षक पर प्राथमिकी

बरेली : 'कांवड़ लेकर मत जाना' ... कविता सुनाने वाले शिक्षक रजनीश कुमार के विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई। हिंदू संगठनों एवं कांवड़ सेवा समितियों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की कविता से उनकी भावनाएं आहत हुईं। शिवभक्तों का अपमान भी हुआ है। प्रकरण गर्माने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शिक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांग लिया है।


बहेड़ी के एमजीएम इंटर कालेज के शिक्षक रजनीश कुमार ने शनिवार को प्रार्थना सभा में कविता सुनाई थी। रविवार को एक्स यूजर हिमांशु पटेल ने कविता पाठ का वीडियो पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की। शिक्षक रजनीश कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट लिख सफाई दी। उन्होंने लिखा कि कालेज के कई छात्र कांवड़ लेने चले गए थे। उपस्थिति कम होने पर पढ़ाई प्रभावित होने की चिंता पर कविता सुनाई थी