01 July 2025

20 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का पहले होगा विलय

 

देवरिया। जिले में परिषदीय विद्यालयों के विलय करने की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए इसे चरणवार प्रक्रिया अंतर्गत लागू की जाएगी। जनपद स्तर पर 50 से कम संख्या वाले 593 विद्यालयों को विभागीय स्तर पर चिह्नित किया गया है।

शिक्षक संगठनों के विरोध को देखते हुए विभागीय स्तर पर विलय को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। आलम यह है कि पहले 20 छात्रों से कम वाले विद्यालयों को इसमें चयनित किया जा रहा है।





विभाग की ओर से चार चरणों में इसे पूरा करने की कोशिश है। पहले चरण में 20 से कम विद्यालयों का विलय किया जाएगा, दूसरे में 20 से 30 तक छात्र संख्या वाले, तीसरे चरण में 30 से 40 की संख्या वाले एवं अंतिम चरण में 40 से लेकर 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को विलय करने की तैयारी हो रही है।

इस पर ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। देवरिया सदर के खंड शिक्षाधिकारी देवमुनि वर्मा ने बताया कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया जारी है। इसे लेकर सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विलय की प्रक्रिया चरणवद्ध तरीके से पूरा करने की योजना है।