01 July 2025

रिलीविंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया

 

*रिलीविंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया*



 एक प्रति फाइल के साथ अपने मूल विकासखंड बीआरसी पर जाएंगे खंड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित आवेदन के साथ अपने मूल विद्यालय हेड मास्टर से रिलीव होंगे।


 पुनः विकासखंड BRC पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्य मुक्त होंगे।


 कार्यमुक्त होने पश्चात एक प्रति फ़ाइल के साथ अपने स्थानांतरित विकासखंड BRC पर रिपोर्टिंग करेंगे.

BEO के अग्रसारित करने के पश्चात अपने स्थानांतरित विद्यालय पर कारभार ग्रहण करेंगे।


 (समस्त डॉक्यूमेंट की छाया प्रति तीन प्रति में अवश्य बना ले)



संलग्नक क्रमानुसार👉

1️⃣सचिव महोदय, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत स्थानांतरण आदेश का प्रथम पृष्ठ, अंतिम पृष्ठ, और वह पृष्ठ जिस पर संबंधित का नाम अंकित हों)

2️⃣ऑन लाइन पोर्टल पर सर प्लस रजिस्ट्रेशन हेतु किए गए आवेदन/पंजीकरण की प्रति

3️⃣ऑन लाइन आवेदन में पोर्टल पर संलग्न किए गए पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति

4️⃣कार्यमुक्त होने वाले विधालय का कार्यमुक्त प्रमाण पत्र की मूल प्रति

5️⃣कार्यमुक्त होने वाले विद्यालय से निर्गत अदेय प्रमाण पत्र की मूल प्रति

6️⃣समस्त पदस्थापना आदेश एवं कार्यभार ग्रहण आख्या की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां

7️⃣E सर्विस बुक की स्वप्रमाणित प्रति 

8️⃣समस्त एकेडमिक अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां

9️⃣निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 


सभी दस्तावेज़ स्वप्रमाणित होने आवश्यक है, उपरोक्त क्रमानुसार 3 सेट में फाइल बना ले, एक फाइल कार्यमुक्त होने वाली बीआरसी पर जमा करनी है, एक फाइल कार्यभार ग्रहण करने वाली बीआरसी पर देनी होगी, तीसरी फाइल आप की आवश्यकता अनुसार