01 July 2025

आज से पूर्णरूप से खुलेगा हाईकोर्ट

 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से पूर्णरूप से खुल रहा है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुकदमों को सुनवाई इसी माह होगी। इसमें सबसे प्रमुख मुकदमा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद का है। 




जिसकी सुनवाई चार जुलाई को होगी। इससे पहले एक जुलाई यानी आज स्वरूपरानी अस्पताल में दुर्व्यवस्था मामले की भी सुनवाई होनी है। इस मामले में न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। सात जुलाई को गैंगस्टर के दुरुपयोग मामले में डीएम, एसएसपी व एसएचओ को तलब किया गया है। 18 जुलाई को कुंभ मेले के दौरन भगदड़ में मृतक परिवार को मुआवजा मामले में सुनवाई होगी। मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई इसी महीने होनी है।