01 July 2025

40% सरप्लस शिक्षकों ने दूसरे स्कूल में भेजने पर दी सहमति

 

बाराबंकी : आरटीई के तहत पंजीकृत छात्रों के अनुपात से अधिक शिक्षकों की तैनाती वाले स्कूलों से जरूरतमंद स्कूलों में तबादले की प्रक्रिया फिर चर्चा में है।




 शनिवार तक स्वैच्छिक तबादले के लिए केवल 590 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन भरे, जो कुल 1458 सरप्लस शिक्षकों का लगभग 40% है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, हो सकता है कि कई शिक्षकों ने एक ही स्कूल के लिए आवेदन किया हो, जिससे वरिष्ठता के आधार पर केवल सबसे वरिष्ठ को तैनाती मिलेगी। इससे कई आवेदन निरस्त हो सकते हैं। स्वीकृत आवेदनों पर मंगलवार सुबह तक आदेश जारी होने की संभावना है।


शासन के नियम के अनुसार, 30 छात्रों पर एक शिक्षक और हेडमास्टर के लिए निर्धारित मानक है। बंकी, निंदूरा, देवा, मसौली, त्रिवेदीगंज जैसे ब्लॉकों में सरप्लस शिक्षक है, जिनमें प्राइमरी स्कूलों में 135 सहायक अध्यापक, 940 हेडमास्टर, जूनियर हाईस्कूल में 339 सहायक अध्यापक और 44 हेडमास्टर शामिल है। वहीं, पूरेडलई, सूरतगंज, रामनगर, बनीकोडर जैसे दूरस्थ ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी है, जहां प्राइमरी में 1,195 सहायक अध्यापक, जूनियर में 790 सहायक अध्यापक, 35 प्राइमरी हेडमास्टर और 150 जूनियर हेडमास्टर के पद खाली हैं। इस कमी से नए छात्रों का प्रवेश प्रभावित हो रहा है। अस्थायी तौर पर आसपास के स्कूलों से शिक्षकों को भेजकर काम चलाया जा रहा है। बीएसए संतोष कुमार देव ने बताया कि 590 सरप्लस शिक्षकों ने नजदीक के दूसरे स्कूल में जाने पर अपनी सहमति दी है। इससे कई स्कूलों को जरूरत के अनुसार शिक्षक मिल जाएंगे।