01 July 2025

आज से खुलेंगे विद्यालय, रोली-तिलक से होगा विद्यार्थियों का स्वागत

 

प्रयागराज। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल खुलेंगे। पहले दिन नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत रोली-तिलक लगाकर किया जाएगा।




 इसके लिए विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। जिले के स्कूलों में 20 मई को बंद किया गया था। पहले स्कूल 16 जून को खुलने थे लेकिन गर्मी के चलते 30 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। अब मंगलवार से स्कूल खुल रहे हैं। इसे देखते हुए सभी स्कूलों में कक्ष, फर्श, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, कक्षाओं के फर्नीचर, उपकरण आदि को सफाई करा दिया गया है। वहीं, विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने फूल-पत्तियां, गुब्बारों व रंगोली बनाकर साज-सज्जा की।