*आज की सबसे सारगर्भित पोस्ट*
यदि आप वर्तमान में कार्यरत जनपद से अपने गृह जनपद के लिए म्यूच्यूअल की तलाश में हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखें...
*1- सैलरी एकाउंट वाले खाते से लोन आदि न लें ,ट्रांसफर के समय NOC लेने में थोड़ी समस्या आती है।*
*2- शिक्षकों की सोसाइटी से भूलकर भी लोन न लें ,इसे बिना पूर्ण अदा किये आप जनपद से कार्यमुक्त नहीं हो सकते।*
*3- म्यूच्यूअल की तलाश सोशल मीडिया पर करने के साथ-साथ अभी से भौतिक रूप से भी करना शुरू कर दें। जब भी अपने गृह जनपद जाएं अपने घर के आस पास के ब्लॉक के स्कूलों में यथासम्भव जरूर जाएं,उनसे बात करें।हो सकता है कि आपको यहीं कोई म्यूच्यूअल मिल जाये।*
`IMPOSSIBLE कुछ भी नहीं होता क्योंकि इम्पॉसिबल में खुद ही छिपा है-आई एम पॉसिबल`
आपका शुभचिंतक
*निर्भय सिंह*