यूपी बोर्ड के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित विद्यालयों में क्लास शुरू होते ही अध्यापकों और विद्यार्थियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके लिए बोर्ड ने यूपीएमएसपी अटेंडेंस एप या बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in के होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर जाकर उपस्थिति दर्ज करने का विकल्प दिया है। वहीं, शिक्षक व विद्यार्थी अपनी उपस्थिति विद्यालय परिसर में ही दर्ज करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें - आज से खुलेंगे प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल, यह होगी टाइमिंग
इस एप पर कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों व शिक्षकों को रोजाना उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सोमवार को बोर्ड की ओर से इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य पहली क्लास में ही लिंक पर जाकर लॉग इन कर उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।
उपस्थिति पोर्टल पर प्रत्येक कक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए सेक्शन ए, बी,सी,डी,ई आवंटित है। विद्यार्थियों अथवा शिक्षकों के अवकाश पर होने की स्थिति में अवकाश के प्रकार और कारण को भी दर्ज करना होगा।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, डाटा संकलन में पारदर्शिता व शैक्षणिक अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। साथ ही कहा कि सभी प्रधानाचार्य इसका अनुपालन सुनिश्चित कराए।