30 August 2025

अब मोबाइल पर ही परीक्षा की हर सूचना



लखनऊ,  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के हित में नई पहल की है। उसने एक नया एंड्रॉएड एप लांच किया है। इस ऐप के जरिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की लिखित परीक्षा के बाबत पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। यह परीक्षा आगामी 6 एवं 7 सितम्बर, 2025 को आयोजित होगी।



आयोग ने पहली बार अभ्यर्थियों की सुगमता के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक विशेष एंड्रॉएड एप उपलब्ध कराया है। इस एप के माध्यम से अभ्यर्थी – परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं अब सीधे अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

अभ्यर्थियों के लिए लगाई जाएंगी अतिरिक्त बसें

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई न हो इसके लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का इंतजाम करेगा। यूपीएसएसएससी के चेयरमैन एसएन साबत ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए।