30 August 2025

उपयोगी एप्स: पढ़ाई को आसान करेंगे सात लर्निंग एप्स

नोट्स बनाना या रिसर्च करना अगर आपको जटिल और समय की बर्बादी लगता है, तो ये सात ओपन-सोर्स एप्स पढ़ाई को दिलचस्प बनाने में आपकी मदद करेंगे। जानें यहां कौन-से हैं ये फ्री एप्स? कैसे करेंगे आपका काम आसान और क्यों बनाएं इन्हें अपनी पढ़ाई का हिस्सा...



तकनीक ने आज पढ़ाई को पहले से कहीं आसान और सुविधाजनक बना दिया है। अब सबकुछ एक क्लिक में ही आपके लैपटॉप और मोबाइल पर मौजूद है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां कुछ बेहद काम के ओपन-सोर्स एप्स के बारे में हम बता रहे हैं। ये नोट्स बनाने से लेकर रिसर्च और पढ़ाई से जुड़ी कई जरूरतों को आसान, तेज और कारगर बनाने में पूरी मदद करेंगे और वो भी बिना किसी खर्च के।

जोटेरो करेगा डिजिटल रिसर्च आसान : जोटेरो उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प पेश करता है, जो इंटरनेट पर रिसर्च करते हैं। खास बात है कि यह हर ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर पर चलता है। आप इससे आर्टिकल लिंक, रिसर्च मैटीरियल और वेबपेज एक ही जगह सेव और मैनेज कर सकते हैं।

ब्राउजर में रिसर्च करने के दौरान यह अपने आप जरूरी जानकारी पहचान कर सिर्फ एक क्लिक में उसे सेव कर देता है। रिसर्च को आसान और व्यवस्थित बनाने के लिए इसके पास कई शानदार फीचर्स हैं।

जॉपलिन है आसान नोट्स बनाने वाला एप : यह एक फ्री और ओपन-सोर्स नोट्स एप है, जो सभी तरह के फोन और कंप्यूटर में चलता है। इसमें आप आसान भाषा में नोट्स लिख सकते हैं और ये आपके नोट्स को सुरक्षित रखता है। नोट्स या डेटा को अलग-अलग डिवाइस ,जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट के बीच एक जैसे बनाए रखता है। आप अपनी पसंद की क्लाउड सेवा जैसे ड्रॉपबॉक्स या वन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप में लेक्चर नोट्स, टू-डू लिस्ट और बहुत कुछ अपनी सुविधा के लिए बना सकते हैं।

लिबर ऑफिस - मुफ्त और भरोसेमंद ऑफिस टूल : यह एक फ्री और ओपन-सोर्स विकल्प है, जो पेड सॉफ्टवेयर की तरह ही काम करता है। इसमें आप वर्ड फाइल बना सकते हैं, स्प्रेडशीट तैयार कर सकते हैं और प्रेजेंटेशन भी बना सकते हैं। यह लगभग सभी फाइल फॉर्मेट में काम करता है।

ऐंकी- याद रखने के काम आएगा : ऐंकी एक दमदार ओपन-सोर्स फ्लैशकार्ड ऐप है। यह ‘स्पेस्ड रेपिटीशन’ तकनीक का इस्तेमाल करता है, जो आपको समय पर टॉपिक दोहराने में मदद करती है ताकि आप कुछ भी भूलें नहीं। यह ऐप सभी डिवाइस पर चलता है, इस कारण छात्र कहीं से भी आसानी से पढ़ाई और रिविजन कर सकते हैं।

जिंप-फोटो एडिटर : यह एक फ्री और ओपन सोर्स फोटो एडिटर है, जो महंगे सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशॉप का अच्छा विकल्प है। इसमें आपको फोटो को क्रॉप करने, रंग सुधारने, टेक्स्ट जोड़ने, यहां तक कि डिजाइन बनाने जैसे सभी काम के टूल्स मिलते हैं। यह इस्तेमाल में आसान है और विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे कई मंच पर चलता है।

फोकस राइटर- एकाग्र होकर लिखें : नोट्स बना रहे हों या कोई निबंध लिख रहे हों, एकाग्रता बहुत जरूरी होती है। यह एक ऐसा ही ऐप है, जिसे बिना किसी बाधा के लिखने के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। यह लिखना शुरू करते ही सारे गैरजरूरी मेनू छुपा देता है, ताकि आप अपने काम पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें।

फ्री माइंड - विचाराें को आकार दें : यह हल्का सॉफ्टवेयर है, जिससे आप अपने विचारों को एक नक्शे की तरह बना सकते हैं, जैसे निबंध लिखना हो, प्रोजेक्ट की योजना बनानी हो या परीक्षा की तैयारी करनी हो। इसे माइंड मैपिंग टूल कहते हैं। इसकी मदद से आप मुख्य विषय लिखते हैं और फिर उससे जुड़े सभी छोटे-छोटे जरूरी पॉइंट्स जोड़ सकते हैं।