लखनऊ। विधान परिषद में मंगलवार को सरकार ने स्वीकार किया कि प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर संवर्ग में समूह-’ख’ और समूह-’ग’ के आधे पद खाली हैं। सभी विश्वविद्यालयों में दोनों श्रेणी के कुल 2,234 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 1,119 पद खाली हैं। सैम हिग्निनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय प्रयागराज में समूह ख के 93 में 5 और समूह-ग के 40 में 1 पद खाली है।
ये भी पढ़ें - टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती के लिए करना होगा इंतजार
ये भी पढ़ें - स्कूल में पीडीए की पाठशाला लगाने पर 16 के खिलाफ केस दर्ज, हेड पर कार्रवाई