18 September 2025

आठ बीएसए व समकक्ष अधिकारियों का तबादला




लखनऊ। राज्य सरकार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्तर के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बीएसए योगेंद्र कुमार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी,हेमंत राव को वाराणसी में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक,शिवेंद्र प्रताप सिंह को डायट लखनऊ का उप प्राचार्य तथा उन्नाव की बीएसए संगीता सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर बनाया गया है।

देखें सूची👇

 - शिक्षा अधिकारियो के हुए तबादले, कई जिलों को मिले नए BSA और AD बेसिक