रामपुर। मिलक ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नवदिया के प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ दत्त शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर यू-डायस पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल अपडेट न करने, अनुपस्थिति और विभागीय आदेशों की अवहेलना समेत पांच गंभीर आरोप लगे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी, मिलक की 15 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थदत्त को चेतावनी, मैसेज, कॉल और नोडल संकुल के जरिए यू-डायस पर कक्षा एक के छात्रों को जोड़ने और अन्य कक्षाओं के डेटा को अपडेट करने के निर्देश दिए गए, लेकिन 15 सितंबर तक काम शुरू नहीं हुआ। निरीक्षण में वह अनुपस्थित मिले।
इससे पहले वर्ष 2022, 2023 और 2024 में नौ बार उनकी अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के आदेश जारी हो चुके हैं। 16 सितंबर को नोटिस के जवाब में सिद्धार्थदत्त ने आठ सितंबर को मोटरसाइकिल दुर्घटना का हवाला दिया, जिसमें हाथ और पसली टूटने की बात कही।
हालांकि, उपस्थिति पंजिका में नौ और 10 सितंबर को उनके हस्ताक्षर मिले, जबकि वे ओशियन हॉस्पिटल में भर्ती होने का दावा कर रहे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि 19 अगस्त को पंचायत विभाग के निरीक्षण में भी वह अनुपस्थित थे। इन विरोधाभासी बयानों और लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित किया गया।