कटरामेदनीगंज। सदर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय जोगापुर का बीईओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधानाचार्य समेत नौ अध्यापक स्कूल से लापता मिले।
जिसमें एक एसडीएम के परिवार की शिक्षिका, कानपुर और प्रयागराज से आने वाली शिक्षिकाएं शामिल हैं। स्कूल में तेरह शिक्षक और शिक्षिकाएं तैनात हैं। कुछ शिक्षिकाएं ऐसी हैं, जो परिवार में तैनात अधिकारियों का हवाला देकर स्कूल से गायब रहती हैं। स्थानीय लोगों ने पीएम और सीएम पोर्टल पर मनमानी की शिकायत की थी। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी संतोष
कुमार श्रीवास्तव सुबह करीब सवा आठ बजे निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रधानाचार्य किरण श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक विनोद कुमार, अनामिका, सीमा, आशीष, बुशरा जफर, ममता वर्मा, ममता मौर्य, मनोरमा पाल गायब मिलीं।
निरीक्षण में शौचालय गंदा मिलने पर नाराजगी जताई। गांव के ही शनि ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी कि भंगवा गांव की शिक्षिकाएं दस बजे आती हैं और दस्तखत बनाकर चली जाती हैं। जबकि स्कूल का समय आठ से दो बजे तक है। बीईओ ने बताया गायब शिक्षकों-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।