17 September 2025

एडी बेसिक से महिला शिक्षा मित्र की शिकायत, संविदा समाप्त



विशेश्वरगंज। ग्राम पंचायत सिसहना के प्राथमिक विद्यालय कुशभौना में कार्यरत महिला शिक्षामित्र की शिकायत एडी बेसिक (सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा) से की गई है। महिला पर आरोप है कि शादी के बाद भी वह मायके के पते पर शिक्षामित्र पद का लाभ ले रही है, जो नियमों के विरुद्ध है। बीएसए ने बीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।




 बीईओ ने ग्राम प्रधान को पत्र भेजा है। शिकायतकर्ता बजरंगी शुक्ला निवासी ग्राम सिसहना ने आईजीआरएस के माध्यम से एडी बेसिक देवी पाटन मंडल गोंडा को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की थी। विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच में पाया कि शिक्षामित्र पद पर तैनात रंजना देवी पत्नी महेश तिवारी नियम विरुद्ध तरीके से लाभ उठा रही हैं। उनका यह कार्य नियमों का उल्लंघन है। बीएसए ने जांच रिपोर्ट के बाद 03 सितंबर 2025 को बीईओ कमलेश कुमार मिश्र को शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। बीईओ ने बताया कि ग्राम प्रधान सिसहना राम निहाल को पत्र जारी कर ग्राम शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर नियमानुसार शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। (