04 October 2025

चौथी से 12वीं तक छात्र पढ़ेंगे स्वदेशी का पाठ

 



नई दिल्ली। देशभर के स्कूलों में चौथी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र स्वदेशी का पाठ भी पढ़ेंगे। इसके लिए दो मॉडयूल हैं।


इसमें पहला चौथी से आठवीं कक्षा और दूसरा नौंवीं से 12वीं कक्षा का है। इनमें छात्रों को आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल के माध्यम से विदेशी की

बजाय देशी सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


इसी सत्र से स्कूलों में छात्र स्वदेशी विषय को भी पढ़ेंगे। खास बात है कि छात्रों को क्लासरूम से बाहर व्यावहारिक जानकारी के लिए बाजारों का दौरा भी कराया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी पर


क्योंकि युवा जोर दे रहे है कि या से हैं। स्वदेशी का अर्थ आत्मनिर्भर भारत है। खाने-पीने, कपड़ों, मोबाइल, तकनीक, प्रौद्योगिकी से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट को बनाने में महारत हासिल करना है।


अधिकारियों ने बताया कि स्वदेशी का पाठ इसलिए पढ़ाया जा रहा है, ताकि वे महत्व समझ सकें। छात्रों को बताया जाएगा कि जब हम स्वदेशी खरीदते हैं तो पैसा विकास पर लगता है।