04 October 2025

बैंक में आज से कुछ घंटों में क्लीयर होंगे चेक



नई दिल्ली। आपने किसी को चेक दिया है या किसी से लेकर बैंक में जमा किया है तो अब यह कुछ घंटो में ही क्लियर हो जाएगा। शनिवार से सभी बैंक इसे लागू कर देंगे। इससे क्लियरिंग में दो से तीन दिन तक लगने वाला समय अब खत्म हो जाएगा। देश का चेक क्लियरिंग सिस्टम बैच आधारित मॉडल की जगह एक निरंतर प्रक्रिया में बदल जाएगा। यह रीयल टाइम सेटलमेंट को लागू करने से संभव हो पाया है। बैंकों ने शुक्रवार को इसका सफल ट्रायल कर लिया। ब्यूरो



पहले एक हफ्ते लगता था समय


1980 से पहले चेक क्लियर होने में एक हफ्ते का समय लगता था। 1980 के दशक में एमआईसीआर तकनीक से एक से तीन दिन में क्लियरिंग शुरू हुई।


2008 में सीटीएस से समय घटकर एक दिन हुआ, 2025 में कुछ घंटों में चेक क्लियरिंग शुरू, पहला चरण (4 अक्तूबर, 2025 से 2 जनवरी 2026 तक), दूसरा चरण (3 जनवरी 2025 से)


नए नियम के मुताबिक, भुगतान करने वाले बैंक को पहले चरण में शाम 7 बजे तक जवाब देना होगा। दूसरे चरण में तीन घंटे में जवाब देना होगा। जवाब नहीं मिला तो चेक खुद स्वीकृत मान लिया जाएगा।


ग्राहकों को यह होगा फायदा... पैसा कुछ घंटे में खाते में आ जाएगा। कारोबार करने में आसानी होगी। पूरे देश में एक समान क्लियरिंग रफ्तार। चेक की स्थिति को ट्रैक करना आसान।

अब चेक रोजाना बैच में क्लियर नहीं होंगे। उन्हें दिनभर लगातार प्रोसेस किया जाएगा। इससे पैसे उसी दिन खाते में पहुंच जाएंगे।


नया सिस्टम ऐसे करेगा काम : सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किए गए चेक तुरंत स्कैन होकर क्लियरिंग के लिए भेजे जाएंगे। सुबह 11 बजे से हर घंटे बैंकों के बीच सेटलमेंट होगा।