04 October 2025

शिक्षामित्रों को नियमित करने की उठाई मांग

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि परिषदीय विद्यालयों में 25 सालों से कार्यरत बीटीसी व सीटेट, यूपीटेट पास शिक्षामित्रों को नई नियमावली बनाकर नियमित किया जाए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की प्रदेश में लगभग 70 हजार ऐसे शिक्षामित्र हैं जो पूर्ण शिक्षक बनने की सारी योग्यता रखते हैं। प्रदेश में इस समय 1.48 लाख से अधिक शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत हैं। इनमें से अधिकतर ने दो वर्षीय दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण पूरा किया है। लगभग 70 हजार शिक्षामित्र बीटीसी के साथ टीईटी-सीटीईटी भी पास कर चुके हैं।



उन्होंने मांग की जिस प्रकार उत्तराखंड सरकार ने 29 जुलाई 2019 को नियमावली जारी कर यह स्पष्ट किया था कि संविदा पर कार्यरत ऐसे शिक्षामित्र जिन्हें सरकार ने बीटीसी प्रशिक्षण और टीईटी-सीटीईटी की पात्रता दी है, उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। ऐसा ही आदेश यूपी में भी जारी करना चाहिए। ब्यूरो