04 October 2025

जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती का निदेशालय को नहीं मिला शासनादेश


प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती पूरी करने संबंधी शासन का आदेश शिक्षा निदेशालय को प्राप्त नहीं हो सका है। 




शासन के संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा अनुभाग) वेद प्रकाश राय ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 19 सितंबर को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978, (सातवां संशोधन) नियमावली-2019 में दी गई व्यवस्था एवं वर्तमान आरक्षण नियमों का पालन करते हुए तथा सभी विधिक पहलुओं का परीक्षण कर नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। इस भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थी प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक के चक्कर काट रहे हैं।