04 October 2025

सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग

 


अफजलगढ़। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक सुशांत सिंह को सौंपा।



ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाना उचित नहीं है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। बीपीएड

शिक्षक भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर सकते। मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त शिक्षक 31 दिसंबर 1999 तक प्रशिक्षण योग्यता से शासन द्वारा प्रशिक्षण मुक्त हैं।


इस कारण शिक्षण पात्रता परीक्षा में वह भी आवेदन नहीं कर पांएगे। इस दौरान अध्यक्ष संदीप कुमार, मनोज कुमार, कृपाल सिंह, सुभाष चंद्र, राजेंद्रमणि, नवनीत कुमार, प्रशांत कुमार, अनीस अहमद, राकेश कुमार, हेमंत कुमार व नीरज कुमार आदि रहे।