04 October 2025

प्रधानाध्याप‌क ब्रिजेन्द्र कुमार वर्मा के लिए बुलाई न्याय पंचायत स्थगित : सीमा वर्मा

 

समाज के लोगो को मेरा प्रणाम मै सीमा वर्मा पत्नी प्रधानाध्याप‌क ब्रिजेन्द्र कुमार वर्मा 4 अक्टूबर को मेरे द्वारा मेरे पति के न्याय के लिये पंचायत बुलायी गई थी जिसमे सरदार सेना तथा समाज के सभी संगठन तथा प्रबंध जनो ने जो हमारी आवाज उठाई मैं आप सब का आभार व्यक्त करती है। लेकिन किन्ही परिस्थितियो से में न्याय पंचायत स्थगित कर रही हूँ मैं पुनः आप सब का आभार व्यक्त करती हूँ।

सीमा वर्मा