लखनऊ। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत विद्यार्थियों को 20 अक्तूबर से कौशल प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण देने वाली कंपनियां विद्यालयों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करें। उन्होंने कहा है कि पाठ्य सामग्री बांटने और प्रशिक्षण बैच शुरू होने से संबंधित तीन फोटोग्राफ खींचकर जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से अनुमोदन कराते हुए मिशन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
प्रोजेक्ट प्रवीण इसी सोच का हिस्सा है, जिसके तहत न केवल माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो बल्कि आवश्यक अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाए। फिलहाल सभी जिलों में तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।