04 October 2025

अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना ✍️ प्रेरणा निरीक्षण ऐप में यूनिट टेस्ट अपलोड अनिवार्य – तीन कॉपियों सहित निरीक्षण में होगी जांच

 

अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना ....प्रेरणा निरीक्षण ऐप जिसके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी निरीक्षण करते हैं उसमें यह ऐड किया गया है कि है कि यूनिट टेस्ट हुआ है या नहीं और हुआ है तो कितने बच्चों का। साथ ही साथ यूनिट टेस्ट की कम से कम तीन कॉपियां निरीक्षण में अपलोड करनी है ।अतः समस्त विद्यालय समस्त बच्चों की कॉपियों का मूल्यांकन करके अपनी स्थिति बिल्कुल ठीक रखे। निरीक्षण में कॉपियां देखी जाएंगी और फोटो अपलोड किए जाएंगेँ.