31 October 2025

20% छात्रों की हाजिरी ‘प्रेरणा’ पोर्टल पर दर्ज

लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में दिए गए टैबलेट का उपयोग करने में शिक्षक परहेज कर रहे हैं। प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने में वह आनाकानी कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें - शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय कैबिनेट पर छोड़ा

ये भी पढ़ें - झटका: नवंबर में बढ़ेगा बिजली बिल

 मात्र 20 प्रतिशत विद्यार्थियों की ही हाजिरी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है। ऐसे में स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से इस पर सख्त नाराजगी जताई गई है। प्रदेश में 132827 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में से मात्र 27446 विद्यालय ही प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। कुल 1.29 करोड़ विद्यार्थियों में से 26.63 लाख विद्यार्थियों की ही प्रेरणा पोर्टल पर हाजिरी दर्ज की जा रही है। सभी मंडलों के सहायक शिक्षा निदेशकों व बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वह पोर्टल पर उपस्थिति ऑनलाइन उपलब्ध कराएं। जिलों में इसे लेकर सख्ती की जाए।