31 October 2025

शिक्षक के बंद घर से 44 लाख की चोरी


गुड़ंबा में मुंह और सिर पर पाॅलीथीन लपेट कर जाता चोर सीसीटीवी में कैद हुआ।

लखनऊ, । गुड़ंबा क्षेत्र के आदिलनगर में चोरों ने सरकारी शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाकर 2 लाख की नकदी और करीब 42 लाख के जेवर पार कर दिया। घटना के वक्त पीड़ित परिवार गोरखपुर एक शादी में शिरकत करने गया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें - शिक्षक अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं : एक कड़वी सच्चाई “शिक्षक जा रहा है” — यह लेख एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक कृष्ण कुमार द्वारा लिखा गया है, जो द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ था। इस लेख का सारांश इस प्रकार है —

ये भी पढ़ें - बड़ी खबर: बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के इस जिले में आज एक से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित

गुड़ंबा के आदिलनगर निवासी मो. अकबर अली सीतापुर के एक सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात हैं। अकबर अली के मुताबिक 23 अक्टूबर की दोपहर वह परिवार सहित गोरखपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस बीच शिक्षक के पिता असगर अली, मां जन्नतुन निशा व बहन आफरीन के साथ बहनोई डॉ़ सईद के बसहा स्थित घर चले गये थे। 26 अक्टूबर को उनके बहनोई डॉ. सईद घर देखने आए। उस समय घर में सब कुछ ठीक था। 29 अक्तूबर की शाम अकबर पत्नी के साथ घर वापस आए। जब वह घर का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था। अलमारियों के लॉकर भी टूटे थे। 2 लाख की नकदी व करीब 42 लाख रुपये के जेवर गायब थे। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि 29 अक्तूबर की सुबह एक चोर लुंगी पहने घर की बाउंड्री कूद कर जाता दिखाई दिया।