ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक
लखनऊ। प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी लागू किये जाने का विरोध शुरू कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि यदि व्यक्तिगत कारणों से, मौसम एवं विषम परिस्थितियों के कारण बिलंब होने पर राज्य कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को लघु एवं अर्ध अवकाश की व्यवस्था हो। बता दें कि संगठन ने इस संदर्भ में प्रमुख सचिव बेसिक और स्कूल महानिदेशक को पत्र भेजा है।
ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में विशेष शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू
ये भी पढ़ें - बेनतीजा रही शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक, भर्तियों पर कोई निर्णय नहीं
 

