31 October 2025

ग्राहकों को गूगल एआई प्रो प्लान मुफ्त देगा जियो


गूगल के साथ साझेदारी के तहत इसकी कीमत 35,100 रुपये

मुंबई, रिलायंस जियो के सबस्क्राइबरों को 18 महीने तक गूगल एआई प्रो प्लान निःशुल्क मिलेगा। रिलांयस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बताया कि गूगल के साथ साझेदारी के तहत इस प्लान की कीमत 35, 100 रुपये है।



जियो सबस्क्राइबरों को दो टीबी क्लाउड स्टोरेज और गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी 2.5 प्रो का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक को 'नैनो बनाना' और 'विओ 3.1 मॉडल' के साथ शानदार इमेज और वीडियो बनाने की बढ़ी हुई लिमिट मिलेगी।


शुरुआत में इस सुविधा को 18 से 25 वर्ष के जियो ग्राहकों के लिए

खोला जाएगा। ग्राहकों के पास 5 जी अनलिमिटेड प्लान होना अनिवार्य है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में 1.45 अरब भारतीयों तक एआई सेवाएं पहुंचें। वहीं, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि दोनों कंपनियों की यह पहल गूगल के अत्याधुनिक एआई टूल्स को देश के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुंचाएगी