31 October 2025

29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची जारी, 12 नवंबर तक मांगीं आपत्तियां

 

प्रयागराज। करीब आठ साल बाद परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती वर्ष 2013 के मामले में विज्ञापन के साथ याचिकाकर्ताओं की सूची और समय-सारिणी जारी करने के बाद वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। 12 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। भर्ती के तहत 1,700 से अधिक रिक्त पदों पर चयन होना है।



बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी और शासन के 19 जुलाई के आदेशों के अनुपालन में 29,334 विज्ञान व गणित सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में याचिकाकर्ताओं की सूची परिषद की वेबसाइट www.basiceducation.u p.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।


पहले प्रकाशित सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई है। 12 नवंबर


तक साक्ष्य उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके बाद अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। याचियों की अंतिम सूची 17 नवंबर तक प्रदर्शित की जाएगी।


जिनका नाम सूची में है उन अभ्यर्थियों से 22 नवंबर तक निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थी जिनका गुणांक (मेरिट) राज्य स्तर के गुणांक से अधिक है, उनका चिह्मांकन एवं सूची प्रदर्शित की जाएगी। अभ्यर्थियों की जिले में उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष आठ दिसंबर तक आवंटन होगा।


जिला स्तर पर अभिलेखों का परीक्षण नौ से 13 दिसंबर तक होगा। परीक्षण में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 22 दिसंबर तक निर्गत किया जाएगा। 30 दिसंबर तक विद्यालयों में कार्यभार अभ्यर्थी ग्रहण कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन निर्गमन संस्था द्वारा 31 जनवरी 2026 तक कराया जाएगा