31 October 2025

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना

 

उत्तरप्रदेश_मौसम अपडेट


बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान "मोंथा" के अवशेष से पूर्वांचल में भारी वर्षा की संभावना


वर्तमान प्रेक्षणों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान "मोंथा" 28 अक्टूबर की रात आंध्रप्रदेश तट को पार करने के उपरांत उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तरोत्तर कमजोर होकर आज 29 अक्टूबर की शाम 05:30 बजे दक्षिणी छत्तीसगढ़ के आसपास अवदाब के रूप में संकेन्द्रित था।


आगामी 12 घंटों में इसके और कमजोर होकर सुस्पष्ट निम्नदाब क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके अवशेष के प्रभाव से 30 से 31 अक्टूबर के दौरान

 दक्षिणी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा,

 जबकि पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है।


इस दौरान प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में जबरदस्त दैनिक उतार-चढ़ाव संभावित है, जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।


 1 नवंबर से वर्षा में कमी आने लगेगी और 2 नवंबर से प्रदेश का मौसम शुष्क होने की संभावना है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में स्थिरता आने और न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है।


मौसम केन्द्र लखनऊ द्वारा इस तंत्र की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार निरंतर अपडेट जा.




भारी वर्षा होने की संभावना


चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में।


मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना


बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।


तेज झोकेंदार हवाएँ (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना


बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।


दिन-3/ Day-3 (0830 IST of 31-10-2025 to 0830 IST of 01-11-2025)


भारी वर्षा होने की संभावना


गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर एवं आसपास के इलाकों में।


मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना


सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में।


तेज झोकेंदार हवाएँ (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना


गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास के इलाकों में।


री किए जाएंगे।