31 October 2025

बीएसए कंट्रोल रूम का नंबर हैक कर शिक्षकों से ठगी की कोशिश

 

बदायूं। बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा एक गंभीर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बीएसए कार्यालय का कंट्रोल नंबर हैक कर शिक्षकों को फोन कर रुपये मांगने शुरू कर दिए। कुछ सतर्क शिक्षकों ने सीधे बीएसए से बात की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। बीएसए ने एसएसपी को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।


बीएसए कार्यालय ने 13 अक्तूबर को एक कंट्रोल नंबर जारी किया था, इसके माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाती है और अन्य प्रशासनिक सूचनाएं भेजी जाती हैं। इसी नंबर को साइबर ठगों ने हैक कर लिया और अधिकारी बनकर शिक्षकों से फोन पर रुपयों की मांग की।


ठगों ने कुछ शिक्षकों को दो अलग-अलग क्यूआर कोड भी भेजे और तत्काल भुगतान करने का दबाव बनाया। एक शिक्षिका से शिकायत के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग की। संदिग्ध गतिविधि देखकर जब कुछ

शिक्षकों ने इस संबंध में बीएसए अ कार्यालय से संपर्क किया, तब स्पष्ट हुआ कि विभाग की ओर से ऐसा कोई संदेश या कॉल नहीं किया गया था। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि ठगों द्वारा साझा किए गए क्यूआर कोड दो बैंक खातों से जुड़े हैं।



इनमें एक खाता बरेली के सीबीगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा का है, जबकि दूसरा खाता पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है।


बीएसए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर साइबर अपराध है। एसएसपी से शिकायत की गई है ताकि ठगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही बीएसए ने अपने शिक्षकों से अपील की है कि किसी भी फोन कॉल या संदेश पर विश्वास न करें और किसी को भी भुगतान न करें। विभागीय सूचनाएं केवल अधिकृत माध्यम से ही प्रसारित की जाएंगी