लखनऊ। प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए स्कूल रेडीनेस अभियान शुरू किया जा रहा है। 15 दिसंबर से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में 5 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिक्षकों का भी क्षमता संवर्धन किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर बच्चे को समान अवसर, मजबूत शुरुआत व गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा दिलाना है। इसके तहत बालवाटिकाओं में विशेष शिक्षण गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र ही बच्चे के सीखने की वास्तविक शुरुआत हैं। ब्यूरो

