25 November 2025

डीएलएड में प्रवेश के लिए पहले दिन 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

 

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार दोपहर दो बजे से आरंभहो गई। देर शाम तक 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आनलाइन पंजीकरण किया। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी एवं अल्पसंख्यक डीएलएड संस्थानों की कुल 2.39,500 सीटों पर प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण करा रहा है।



यह प्रवेश प्रक्रिया शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए शुरू हुई है। प्रशिक्षण 17 फरवरी 2026 से आरंभ होगा। इसमें आवेदन के लिए अर्हता का प्रकरण हाई कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू किए जाने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा था। शासन से पिछले दिनों अनुमति मिलने पर पीएनपी सचिव ने इसके लिए समय सारिणी जारी की थी। इस तरह प्रदेश के 67 सरकारी कालेज, 3046 निजी डीएलएड संस्थान तथा 258 अल्पसंख्यक संस्थानों की सभी सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। पंजीकरण के सापेक्ष 16 दिसंबर तक आनलाइन शुल्क जमा किए जा सकेंगे। आवेदन का फाइनल प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव की ओर से अभ्यर्थियों की स्टेट मेरिट जारी कर आवंटित संस्थान में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराई जा सकेगी। पीएनपी सचिव ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने के पूर्व वेबसाइट पर अपलोड दिशा-निर्देश अवश्य पढ़ लें, जिससे पंजीकरण करने में कोई त्रुटि न होने पाए।